ऋद्धि संस्कृतम् कक्षा पाँच से आठ तक के लिए तैयार की गई पाठ्यपुस्तकों की एक सरल एवं रोचक श्रृंखला है। विश्व की प्राचीनतम एवं सबसे वैज्ञानिक भाषा संस्कृत को छात्रों के बीच पुनर्जीवित करने हेतु इस पुस्तक का निर्माण किया गया है। विभिन्न विषयों पर आधारित अलग-अलग विधाओं में रचित पाठों द्वारा साहित्य की समझ एवं पाठों में प्रयुक्त व्याकरण द्वारा व्याकरण के व्यावहारिक प्रयोग पर बल दिया गया है। संस्कृत सीखने एवं प्रयोग में लाने के लिए आवश्यक शिक्षण शैली के प्रवाह का इस श्रृंखला में विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।
© Copyright 2018 madhubun books. All Right reserved.